फ्लिप कार्ड के नाम धोखाधड़ी की जांच शुरू

जागरण संवाददाता, राउरकेला : नेट मार्के¨टग कंपनी फ्लिप कार्ड में बिक्रेता के रूप में काम करने वाले यु

By Edited By: Publish:Sun, 01 Nov 2015 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2015 07:30 PM (IST)
फ्लिप कार्ड के नाम धोखाधड़ी की जांच शुरू

जागरण संवाददाता, राउरकेला : नेट मार्के¨टग कंपनी फ्लिप कार्ड में बिक्रेता के रूप में काम करने वाले युवक ने छह महीने के अंदर 27 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की। यह मामला सामने आने के बाद उदितनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के साथ ही इसमें संलिप्त अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

बसंती कालोनी के बीई-88 में रहने वाले सुदीप माइती(35) नेट मार्के¨टग फ्लिप कार्ड से बिक्रेता के रूप में जुड़ा था। आन लाइन बु¨कग होने पर सुदीप राउरकेला से सामान खरीदकर ग्राहक तक पहुंचाता था तथा इसके एवज में कंपनी की ओर से सुदीप के खाते में रुपये ट्रांसफर किये जाते थे। पहले तो वह असली सामान को निकाल कर अपने घर रख लेता था फिर पुराने व नकली सामान पैकेट में भरकर ग्राहकों को देता था। इस बीच सुदीप ने नया तरकीब अपनाया। ग्राहक को सामान देने के बजाय खुद अपना पता देकर कंपनी से सामान मंगाता था एवं इसके एवज में पैसे अपने एकाउंट में डलवाता रहा था। हाल ही में उसने कंपनी से मंगाया गया सामान अपने घर लाकर उन्हें निकाल लिया और पाकेट में पुराने सामान भरकर पावर हाउस रोड स्थित डिपो में भेजा। इसका पता चलने पर कंपनी की ओर से इसकी भरपाई करने को कहा गया पर सुदीप ने ऐसा करने से मना कर दिया। कंपनी के सीनियर मैनेजर सागर कपूर ने इस संबंध में उदितनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर सुदीप को गिरफ्तार किया गया एवं उसके द्वारा भेजे गये पुराने व नकली सामानों के पैकेट भी बरामद किये गये। पुलिस इस मामले के विभिन्न पहलुओं पर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी