गोपबंधु उवि में उत्कलमणि की प्रतिमा का लोकार्पण

जागरण संवाददाता, राजगांगपुर: सीमेंटनगरी राजगांगपुर स्थित गोपबंधु उच्च विद्यालय में शुक्रवार को उत

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 07:09 PM (IST)
गोपबंधु उवि में उत्कलमणि की प्रतिमा का लोकार्पण

जागरण संवाददाता, राजगांगपुर:

सीमेंटनगरी राजगांगपुर स्थित गोपबंधु उच्च विद्यालय में शुक्रवार को उत्कलमणि गोपबंधु की जयंती श्रद्धा के साथ मनी। इस अवसर पर स्कूल परिसर में उत्कलमणि गोपबंधु की नवनिर्मित प्रतिमा का लोकार्पण भी किया गया। इस प्रतिमा का निर्माण स्कूल के संस्थापक सदस्य, कवि व लेखक अलेखचंद्र साहु की स्मृति में उनकी सात पुत्रियों की ओर से कराया गया है। इसका निर्माण पश्चिम ओडिशा के प्रसिद्ध बालू शिल्पी राजू साहु ने महज पांच दिनों में किया है। जिस पर कुल 80 हजार रुपये की लागत आई है।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में इस प्रतिमा का लोकार्पण जिला शिक्षा अधिकारी ध्रुवचरण बेहरा ने किया। उन्होंने यहां उत्कलमणि की प्रतिमा की स्थापना पर प्रशंसा जताई तथा इसकी देखरेख एवं प्रत्येक दिन पूजा करने पर जोर दिया। इस प्रतिमा का निर्माण जिला शिक्षा अधिकारी ध्रुवचरण बेहरा तथा स्व. अलेखचंद्र साहु की पुत्रियों ने मिलकर कराया है। अन्य लोगों में सहायक जिला शिक्षा अधिकारी राजश्री पटनायक, सिमंतिनी प्रधान, प्रधान शिक्षक विजय कुमार राउत, स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष प्रफुल्लचंद्र परिडा, स्व. अलेख साहु की पुत्रियों में अर्पणा, कल्पना, स्वर्णलता, दामाद श्रीकांत चिनारा आदि शामिल थे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

chat bot
आपका साथी