एसएस कॉलेज की छात्रा पर फेंका तेल, सनसनी
जागरण संवाददाता, बीरमित्रपुर : शुक्रवार की दोपहर साढ़े ग्यारह बजे बीरमित्रपुर चर्च के निकट खड़ी श्रम ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बीरमित्रपुर : शुक्रवार की दोपहर साढ़े ग्यारह बजे बीरमित्रपुर चर्च के निकट खड़ी श्रम शक्ति कॉलेज की छात्रा पर एक सिरफिरे युवक ने तेल फेंक कर सनसनी फैला दी। घटना के बाद राउरकेला से बीरमित्रपुर के बीच छात्रा पर तेजाब फेंकने की खबर फैल गई।
हाथीबाड़ी निवासी दिलेश्वर नायक की पुत्री दीप्तिमयी नायक एसएस कालेज में प्लस थ्री की छात्रा है। उसने दो दिन पहले ही कालेज जाना शुरू किया है। शुक्रवार को वह बीरमित्रपुर चर्च के पास गोलगप्पा ठेला के पास खड़ी थी। तभी बाइक पर जा रहे किसी युवक ने उस पर तेल फेंक दिया। जिससे थोड़ी देर के लिए खलबली मच गई थी। युवती के परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए ले गए। चिकित्सकों ने सबकुछ सामान्य बताया। इसकी शिकायत बीरमित्रपुर थाना में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी का सुराग नहीं मिल पाया है। छात्रा का कॉलेज में दूसरा दिन था। ऐसे में घटना को रै¨गग से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।