Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएस कॉलेज की छात्रा पर फेंका तेल, सनसनी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2015 01:52 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बीरमित्रपुर : शुक्रवार की दोपहर साढ़े ग्यारह बजे बीरमित्रपुर चर्च के निकट खड़ी श्रम ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बीरमित्रपुर : शुक्रवार की दोपहर साढ़े ग्यारह बजे बीरमित्रपुर चर्च के निकट खड़ी श्रम शक्ति कॉलेज की छात्रा पर एक सिरफिरे युवक ने तेल फेंक कर सनसनी फैला दी। घटना के बाद राउरकेला से बीरमित्रपुर के बीच छात्रा पर तेजाब फेंकने की खबर फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथीबाड़ी निवासी दिलेश्वर नायक की पुत्री दीप्तिमयी नायक एसएस कालेज में प्लस थ्री की छात्रा है। उसने दो दिन पहले ही कालेज जाना शुरू किया है। शुक्रवार को वह बीरमित्रपुर चर्च के पास गोलगप्पा ठेला के पास खड़ी थी। तभी बाइक पर जा रहे किसी युवक ने उस पर तेल फेंक दिया। जिससे थोड़ी देर के लिए खलबली मच गई थी। युवती के परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए ले गए। चिकित्सकों ने सबकुछ सामान्य बताया। इसकी शिकायत बीरमित्रपुर थाना में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी का सुराग नहीं मिल पाया है। छात्रा का कॉलेज में दूसरा दिन था। ऐसे में घटना को रै¨गग से भी जोड़कर देखा जा रहा है।