कृषक महासभा ने किया भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध

जागरण संवाददाता, बिसरा : मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी संबद्ध बिसरा कृषक महासभा की ओर से भूमि अधिग्

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 04:13 AM (IST)
कृषक महासभा ने किया भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध

जागरण संवाददाता, बिसरा : मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी संबद्ध बिसरा कृषक महासभा की ओर से भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध किया गया एवं इसे लेकर आंदोलन तेज करने का ऐलान किया गया।

महासभा के आंदोलन में माकपा के प्रदेश स्तरीय नेता जहांगीर अली ने भूमि अधिग्रहण विधेयक को किसान विरोधी बताया एवं इसके पारित होने से किसानों की कृषि जमीन छिनने की बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के हित न सोचकर उद्योगपतियों का हित सोच रही है। बिसरा प्रखंड के उड़सू, डरइकेला, बड़बंबुआ पंचायत में सड़क जर्जर होने के कारण इसकी शीघ्र मरम्मत के लिए प्रशसान का ध्यान खींचने की बात कही। महासभा की ओर से शनिवार को बीडीओ अल्फांस विलुंग को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रखंड की विभिन्न समस्या का उल्लेख किया गया है। बीडीओ विलंगु ने शीघ्र समस्या का समाधान का भरोसा दिया। महासभा की ओर से इसका समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई। इसमें सुरेन्द्र दास, नरेन्द्र कुमार चौधरी, वचन महापात्र, प्रदीप गौढ़ आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी