मान्यता प्राप्त बीएमएस के खिलाफ ट्रेड यूनियन एकजुट

जागरण संवाददाता, राउरकेला : आरएसपी के कोक अवन बैटरी नंबर-6 में दुर्घटना में मृत प्रशिक्षु के आश्रि

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 06:53 PM (IST)
मान्यता प्राप्त बीएमएस के खिलाफ ट्रेड यूनियन एकजुट

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

आरएसपी के कोक अवन बैटरी नंबर-6 में दुर्घटना में मृत प्रशिक्षु के आश्रितों को मुआवजा देने तथा संयंत्र में नौकरी का भरोसा मिलने पर चार दिन बाद बुधवार को आइजीएच से लाश उठी।

कोक अवन बैटरी नंबर-6 में प्रशिक्षु अमरदीप खाखा 19 अक्टूबर को ए शिप्ट काम कर रहा था। 70 मीटर ऊपर काम के दौरान कंवेयर बेल्ट में फंसने से उसकी मौत हो गई। उस दिन ही लाश को आइजीएच में रखा गया। प्रबंधन की ओर से प्रशिक्षु को श्रमिक का दर्जा न देकर सकुलर अनुसार तीन महीने के बाद क्षतिपूर्ति व नौकरी पर विचार होने की बात कही गई। इसका विरोध करते हुए गांगपुर मजदूर मंच की ओर से धरना देकर लाश को रोक कर रखा। तीन दिन बाद मंगलवार को सीटू, एआइटीयूसी, आरडब्ल्यूयू, सियर, आरएमएस, आरएसपी आदि संगठन एक मंच पर आये। संयुक्त बैठक पंथ निवास में हुई एवं ज्ञापन तैयार किया गया एवं बुधवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी से प्रतिनिधि मिले। प्रतिनिधियों में गांगपुर मजदूर मंच के जार्ज तिर्की, महासचिव गोपाल दास, सीटू के विष्णु महंती, आरएमएस के वृंदावन साहू, एटक के प्रभात मिश्र, आरडब्ल्यूयू के सत्यप्रिय महंती, सियर के वैद्यनाथ दास शामिल थे। वार्ता में मृतक को ट्रेनिज को वर्कमैन मानने एवं क्षतिपूर्ति देने पर सहमति बनी। इसमें क्षतिपूर्ति के रूप में 8,27,160 रुपए, इडली स्कीम में 3.60 लाख रुपए समेत 12, 07,160 , इपीएफ में मृतक के परिजनों को 2,785 रुपये हर महीने देने पर सहमति बनी। 1 सितंबर 2011 को सेल चेयरमैन के सर्कुलर में उल्लेख कि कार्य के दौरान मृत्यु पर पत्‍‌नी या आश्रित को नौकरी दी जा सकती है। मृतक अमरदीप अविवाहित होने के कारण प्रबंधन ने भाई को नौकरी देने पर असहमति जताई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी जीएस प्रसाद ने चेयरमैन को पत्र लिखकर नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद बुधवार की शाम चार बजे लाश उठाई गई। इस आंदोलन में मान्यताप्राप्त संगठन राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ तथा राउरकेला श्रमिक संघ के शामिल नहीं होने को लेकर श्रमिक राजनीति गरमा गई है।

chat bot
आपका साथी