पल्लीश्री मेले में एक करोड़ के कारोबार का लक्ष्य

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 02:01 AM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 02:01 AM (IST)
पल्लीश्री मेले में एक करोड़ के कारोबार का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

ओरमास व जिला प्रशासन की ओर से भंज भवन मैदान में 20 सितंबर के आयोजित पल्लीश्री मेले में एक करोड़ से अधिक के कारोबार का लक्ष्य रखा गया है। एडीएम के. सुदर्शन चक्रवर्ती ने मीडिया से बातचीत करते हुए मेले की तैयारी के संबंध में जानकारी दी।

एडीएम चक्रवर्ती ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य ग्रामीण हस्तशिल्प कलाकारों को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष ओडिशा समेत देश के 10 राज्यों के कारीगर अपने हाथों तैयार किये गये सामान लेकर आ रहे हैं। इसके लिए करीब 180 स्टाल लगाने की व्यवस्था की गई है। ब्लाक प्रिंट, टाइडाय बेडसिट, जूट निर्मित सामान, बनरसी साड़ी, क्योंझर व नवरंगपुर के टेराकोटा, मध्यप्रदेश की कलाकृति, नवरंग पुर के आदिवासी अलंकार, गुजरात के पोशाक, पंजाब के जूते मुख्य आकर्षण होंगे। मेला 20 से 29 सितंबर तक चलेगा। पिछले वर्ष पल्लीश्री मेले में 1.23 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। इस वर्ष इसे और अधिक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसे आकर्षक बनाने के लिए हर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। शहरवासियों से इस मेले का लाभ उठने का अनुरोध एडीएम ने किया है। इस मौके पर ओरमास के जिला अधिकारी संजीव कुमार, जिला सूचना व लोक संपर्क अधिकारी अजय जेना भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी