निश्शक्तों को मिलेगी सुविधायें : राय

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 01:08 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 01:08 AM (IST)
निश्शक्तों को मिलेगी सुविधायें : राय

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

आंचलिक पुनर्वास अनुसंधान केंद्र, आरआरआरसी व जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को उदितनगर में एडीएम कार्यालय के निकट शिविर लगाकर सौ निश्शक्तों के बीच सहायक उपकरण बांटे गये। मुख्य अतिथि दिलीप राय ने इसका उद्घाटन किया तथा प्रशासन व आरआरसीसी के किये गये प्रयास की प्रशंसा की तथा निश्शक्तों को सुविधा देने का भरोसा दिया।

सम्मानित अतिथि एडीएम आरएन मिश्र ने कहा कि आरआरआरसी 20 साल से पश्चिम ओडिशा के दस जिलों के निश्शक्तों के बीच उपकरण बांट रहा है, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने सरकार की ओर से संस्था को जमीन मुहैया कराने ,चाइल्ड लेबर, मस्तिष्क पक्षाघात के शिकार स्कूल के बच्चों के आशादीप के संचालन व सुविधा देने का भरोसा दिया। उन्होंने निश्श्क्तों को सिंगल विंडो में प्रमाणपत्र, ट्रेन व बस पास, पेंशन, डीआरआइ लोन की व्यवस्था सुंदरगढ़ में पहली बार हुआ एवं इसमें आरआरआरसी की अहम भूमिका होने की बात कही। कार्यक्रम में आरआरआरसी के चेयरमैन रामचंद्र बेहरा, निदेशक ज्योतिरंजन साहू, नगरपालिका के चिकित्सा अधिकारी डा. मिश्रा उपस्थित थे। इस मौके पर 20 ट्राइसाइकिल, 15 ह्विलचेयर, 12 श्रवण यंत्र, 12 आशा छड़ी, 10 को वाकिंग स्टीक समेत 100 निश्शक्तों को उपकरण बांटे गये।

chat bot
आपका साथी