माता-पिता की सेवा करो तो मिले भगवान

By Edited By: Publish:Thu, 18 Apr 2013 01:44 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2013 01:47 AM (IST)
माता-पिता की सेवा करो तो मिले भगवान

जागरण संवाददाता, राउरकेला:

गोपबंधुपाली के पास दुर्गापूर पहाड़ी पर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में बासंतिक नवरात्रि की धूम है। नवरात्रि के पावन अवसर पर यहां विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें माता के विशाल जागरण समेत भजन संध्या कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। भजन संध्या में कलाकारों ने माता की शान में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। भजनों में खासकर माता-पिता की सेवा तथा उनके अनगिनत उपकारों का बखान किया गया।

भजन संध्या कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक लालजी शर्मा समेत अंजन घोष, योगेंद्र सिंह, खुशबू आदि ने सुंदर भजनों की झड़ी लगा दी। भजनों में माता-पिता की सेवा करो तो मिले भगवान, हर बात को भूल जाना, माता-पिता को न भुलाना क्योंकि हम पर हैं अनगिनत उपकार इनके, चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है आदि भजनों ने श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। मुख्य जजमान महेश अग्रवाल की देखरेख में आयोजित माता के विशाल जागरण में मां वैष्णो देवी परिवार के राजू चांडक, सुरेश सिंह बाबा, गोपाल जाखोदिया, पं. छोटे लाल शुक्ला समेत माता के अन्य भक्तों का सहयोग रहा। मां वैष्णो मंदिर में नवरात्रि पर माता का दर्शन करने के लिए शहर तथा आसपास के अंचलों के भक्तों के अलावा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ व झारखंड से भी भक्तों की भीड़ जुट रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी