पुरी में मल्टी लेवल कार पार्किंग पर काम जल्द

बारिश के बाद जल्द ही पुरी जिले में मल्टी लेबल कार पार्किंग योजना का कार्य आरंभ किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 12:34 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:21 AM (IST)
पुरी में मल्टी लेवल कार पार्किंग पर काम जल्द
पुरी में मल्टी लेवल कार पार्किंग पर काम जल्द

संसू, भुवनेश्वर : बारिश के बाद जल्द ही पुरी जिले में मल्टी लेबल कार पार्किंग योजना का कार्य आरंभ किया जाएगा। राज्यपूर्त विभाग की ओर से पुरी शहर को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है। राजस्व विभाग को शहर के मध्य भाग में स्थित पुराने जेल परिसर की 8.66 एकड़ जमीन मिलने का निर्णय हो चुका है। गृह विभाग की ओर से इस संबंध में लिखित रूप से सूचित किया गया है। इस मल्टी लेबल कार पार्किंग योजना में बेसमेंट के अलावा दो मंजिला पार्किंग स्थान बनाया जाएगा जिसमें पांच कार एवं 500 बाइक रखने की व्यवस्था होगी। इस व्यवस्था से पुरी आने वाले पयर्टकों सहित तीर्थयात्रियों को सहूलियत मिलेगी। वर्तमान पुरी के बड़दांड (श्रीमंदिर के सामने चौड़ा रास्ता) में पार्किंग से आवागमन की असुविधा होती है। बता दें मल्टी लेवल कार पार्किंग बनाने की योजना पर 90 करोड़ रुपये खर्च का आकलन है। इसके अलावा वर्तमान पार्किंग स्थल जगन्नाथ बल्लभ मठ परिसर में भी मल्टी लेबल कार पार्किंग बनाने की तैयारी है।

chat bot
आपका साथी