राष्ट्रीय श्रमिक आन्दोलन को सफल बनाने का आह्वान

By Edited By: Publish:Wed, 15 Feb 2012 03:08 PM (IST) Updated:Wed, 15 Feb 2012 03:08 PM (IST)
राष्ट्रीय श्रमिक आन्दोलन को सफल बनाने का आह्वान

पुरी: कम से कम मजदूरी मासिक 10,000 रुपया करने के साथ सभी श्रमिकों को पेंशन प्रदान और ठेका श्रमिकों को स्थाई बनाने के साथ बोनस, प्रोविडेंट फण्ड और ग्रेच्यूटी के ऊपर से शिलिंग हटाने को लेकर 10 दफा मांग पर केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान के जरिए फरवरी 28 तारीख के दिन देश भर में श्रमिक आन्दोलन सम्पन्न किया जाएगा। इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए पुरी, नीलगिरी, मोटर कर्मचारी संघ और एआईटीयूसी की तरफ से राज्य के सभी मोटर कर्मचारियों को निवेदन किया गया है। एआईटीयूसी जिला कार्यालय में सम्पन्न एक बैठक में इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न निर्णय लिए गए हैं। पुरी से जा रही सभी बस सेवा उस दिन बंद रखने के लिए नीलगिरी मोटर कर्मचारी संघ के संपादक हृषिकेश पाणी ने घोषणा किया है। इस बैठक में एआईटीयूसी के राज्य साधारण संपादक सौरी बंधु कर, जिला संपादक ब्रज बंधु प्रधान, रेलवे ठेका श्रमिक संघ गां साथी संघ, विद्युत कर्मचारी संघ आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में योगदान किया है। 28 फरवरी को हो रहे राष्ट्रीय श्रमिक आन्दोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी