शिवरात्रि के लिए प्रस्तुति बैठक

By Edited By: Publish:Wed, 15 Feb 2012 03:08 PM (IST) Updated:Wed, 15 Feb 2012 03:08 PM (IST)
शिवरात्रि के लिए प्रस्तुति बैठक

पुरी, जागरण संवाददाता

आगामी 20 तारीख को सम्पन्न होगी श्री लोकनाथ देव की प्रसिद्ध जागर जात्रा। शिवरात्रि के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं के समागम को ध्यान में रखते हुए शांति श्रृंखला के साथ जागर जात्रा सम्पादन करने के लिए एक तैयारी बैठक जिलाधीश सम्मेलन कक्ष में सम्पन्न हुई है। अतिरिक्त जिलाधीश प्रशान्त कुमार सेनापति बैठक में अध्यक्षता किए हैं। उप-जिलाधीश डा.उधव चन्द्र माझी कार्यक्रम के बारे में सूचना प्रदान किए हैं। अन्यों के मध्य पौर संस्थान के निर्वाही अधिकारी विश्वजीत केशरी दास, डीएसपी प्रफुल्ल कुमार मिश्र, विभिन्न विभाग के अधिकारी सेवायत, स्वेच्छासेवी संगठन के प्रतिनिधि बैठक में भाग लिए थे। 17 तारीख को पंकोद्धार एकादशी सम्पन्न होगी। शिवरात्रि के उपलक्ष्य में सेवायत और ट्रस्ट बोर्ड द्वारा प्रस्तुत नीति नियम के अनुसार श्री लोकनाथ महाप्रभु के सभी नीति ठीक समय पर सम्पन्न करने के लिए अतिरिक्त जिलाधीश श्री सेनापति सेवायतों के सहयोग कामना किए हैं। प्रस्तुत नीति नियम के अनुसार 17 तारीख शुक्रवार को पंकोद्धार एकादशी के दिन सुबह 6 बजे दर्शन होगा। 8 से 1 बजे तक पंकोद्धार कार्य और माघ स्नान पर्व संपन्न होगा। अपराह्नं 1 बजे से रात 10 बजे तक सर्व साधारण दर्शन होगा। 20 तारीख के दिन शिवरात्रि के लिए रविवार रात 12:30 बजे द्वार खोला जाएगा। उसके बाद मंगल आरती, अवकाश और सूर्य पूजा नीति संपादन के बाद रात 2 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक सर्व साधारण दर्शन सम्पन्न होगा। रात 2 बजे हरिहर पूजा सेवा, चतुर्दशी भोग के बाद महादीप प्रज्जवलित की जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी