रथ यात्रा आज, तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा बुधवार से आरंभ हो रही है। जिसको ले

By Edited By: Publish:Wed, 06 Jul 2016 02:47 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jul 2016 02:47 AM (IST)
रथ यात्रा आज, तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा :

विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा बुधवार से आरंभ हो रही है। जिसको ले सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर में तीन रथ निकाले जाते हैं जिसमें झंडा चौक, मारवाड़ी पाड़ा व मारवाड़ीपाड़ा स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर से निकलने वाले रथ का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

बुधवार को संध्या चार बजे के आसपास भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को भक्तों द्वारा बिराजमान कराया जाएगा। झंडा चौक स्थित रथ यात्रा को करीब एक सौ वर्ष हो गए हैं। यहां झंडा चौक स्थित हनुमान मंदिर से भगवान को डोला में में बिठाकर रथ तक ले जाया जाएगा और फिर एक- एक कर तीनों विग्रहों को रथ में भक्तों द्वारा बैठाया जाएगा। झारसुगुड़ा के अलावा बीटीएम, पुराना बस्ती व तालपटिया सहित अन्य स्थानों पर भी रथ यात्रा हर्षोल्लास के साथ होती है। वहीं कुकुरजंघा को ओडिशा का दूसरा श्री क्षेत्र कहा जाता है। यहां 16 चक्कों का विशाल रथ तैयार हो चुका है।

chat bot
आपका साथी