टाटा मोटर्स की बसों के रूट व स्टॉप में बदलाव

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स व उसकी सहायक कंपनी टीएमएल ड्राइवलाइंस परिसर में चलने वाली बसों के

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 02:47 AM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 02:47 AM (IST)
टाटा मोटर्स की बसों के रूट व स्टॉप में बदलाव
टाटा मोटर्स की बसों के रूट व स्टॉप में बदलाव

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स व उसकी सहायक कंपनी टीएमएल ड्राइवलाइंस परिसर में चलने वाली बसों के रूट व स्टॉप में बदलाव किया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी प्रबंधन द्वारा लिया गया यह निर्णय सोमवार से प्रभावी माना जाएगा। टाटा मोटर्स में अब तक कर्मचारियों को लाने व पहुंचाने के लिए बसें एक ही रास्ते का इस्तेमाल करती थीं, लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब बसें एक रास्ते जाएंगी और दूसरे से आएंगी।

बसें कंपनी के आउटर सर्किल के अंदर नहीं जाएंगी। कर्मचारियों को अब बाहर ही उतरकर कंपनी के अंदर चलने वाले शटल का इस्तेमाल करना होगा। कंपनी के मुख्य गेट से बसों का प्रवेश होगा, लेकिन साउथ गेट से निकलना होगा।

---------

कंपनी परिसर में बस ठहराव के स्थान

प्रोडक्शन स्कोर बोर्ड, क्रेच के निकट, टैको, टाइम ऑफिस, फ‌र्स्ट एड पोस्ट, ईआरसी प्रवेश गेट, लाइन तीन, स्क्रैप यार्ड, जनरल ट्रांसपोर्ट, 5000 टी प्रेस, एसेंबली लाइन वन-टू, सेफ्टी बिल्डिंग, फाउंड्री ऑफिस, आइडीएस ऑफिस व स्पेयर पार्ट्स बिल्डिंग।

------------

कर्मचारियों में असंतोष, यूनियन से शिकायत

टाटा मोटर्स बसों के रूट व स्टॉप में बदलाव से कर्मचारियों में असंतोष है। कंपनी के अंदर चलने वाली शटल बस का इंतजार तो करना ही होगा, कार्य स्थल से कुछ दूरी पर बसों से उतरना होगा। कर्मचारियों ने इस मामले की शिकायत यूनियन नेताओं से की है।

chat bot
आपका साथी