राजस्थानी नृत्य के साथ अग्रसेन जयंती का समापन

स्थानीय रेलवे स्टेशन समीप कल्याण मंडप में चार दिनों से जारी महाराज अग्रसेन जयंती समारोह का बुधवार को समापन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 07:40 PM (IST)
राजस्थानी नृत्य के साथ अग्रसेन जयंती का समापन
राजस्थानी नृत्य के साथ अग्रसेन जयंती का समापन

संसू, ब्रजराजनगर : स्थानीय रेलवे स्टेशन समीप कल्याण मंडप में चार दिनों से जारी महाराज अग्रसेन जयंती समारोह का बुधवार की शाम समापन हुआ। इससे पूर्व अग्रसेन भवन से निकली शोभायात्रा थाना रोड, चांदनी चौक, मेन रोड होते हुए कल्याण मंडप पहुंची। यहां महाराज अग्रसेन की पूजा के साथ समारोह शुरू हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष ए अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपाल नंदकिशोर अग्रवाल, मुख्य वक्ता केंद्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण अग्रवाल सहित सम्मानित अतिथि समलेश्वरी खदान के परियोजना अधिकारी प्रेम प्रकाश गुप्ता एवं अग्रवाल समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ अग्रवाल शामिल हुए। अतिथियों ने महाराज अग्रसेन के आदर्शोँ पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं, क्रिकेट में नवदीप रूंगटा टीम, बैड¨मटन में पारस संघई एवं अतुल संघई समेत अरना अग्रवाल, दक्ष अग्रवाल, अरब संघई, विनम्र गोयल, गर्विता अग्रवाल, आदित्य गोयल, नेहा अग्रवाल, लक्ष अग्रवाल, आदित्य गोयल, अरुण अग्रवाल, निकिता जैन, माधुरी अग्रवाल, अमर गोयल, सुमित्रा अग्रवाल, चिनू अग्रवाल आदि विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। अंत में कोलकाता से आए कलाकारों ने राजस्थानी नृत्य पेश किया। कार्यक्रम का संचालन उमेश संघई व राशि गोयल एवं पंकज रूंगटा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

chat bot
आपका साथी