विज्ञान की शिक्षा के तरीकों में बदलाव की जरूरत : विक्रम

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : आज के युग में विज्ञान जिस तेज गति से अग्रसर हो रहा है उससे त

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 03:01 AM (IST)
विज्ञान की शिक्षा के तरीकों में बदलाव की जरूरत : विक्रम

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

आज के युग में विज्ञान जिस तेज गति से अग्रसर हो रहा है उससे तालमेल एवं सामंजस्य रखने के लिए विज्ञान के छात्रों को अपनी कक्षा में ग्रुप प्रोजेक्ट क्या प्रैक्टिकल पर ध्यान देने की आवश्यकता है। विज्ञान में विदेशी छात्र- छात्राओं के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए शिक्षा के पुराने ढर्रे को छोड़कर नई पद्धति एवं कौशल अपनाने की जरूरत बताते हुए बेलजियम में ज्योतिष शास्त्र की गवेषणा में जुटे नगर के युवा ज्योतिर्विज्ञान विक्रम प्रधान ने बुधवार को लमटीबहाल स्थित एनएसी उच्च विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्रों को इस मामले में सलाह दी। रोजमर्रा के जीवन में विज्ञान के व्यवहार के साथ ही साथ आकाश के ग्रह व नक्षत्रों की दूरी मापने का कौशल व दूरबीन के व्यवहार का ज्ञान सहित अन्य विषयों पर उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। विज्ञान में मास्टर डिग्री हासिल करने के उपरांत वे अभी बेलजियम में ज्योतिष शास्त्र में शोध कर रहे हैं। इस दौरान अभियंता सतीश पाटजोशी एवं सुब्रत साहू भी थे। विद्यालय की प्रधानाध्यापक सुप्रिया पंडा, शिक्षक अरुण पटेल, प्रशांत पाटजोशी एवं सुषमा साहू ने कार्यक्रम के आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी