परंपरा को बचाए रखने सामूहिक प्रयास की जरूरत

समलेई मंदिर कमेटी, बंधबहाल द्वारा बुधवार को धनुयात्रा मैदान में 27वां नुंआखाई भेंटघाट आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 07:31 PM (IST)
परंपरा को बचाए रखने सामूहिक प्रयास की जरूरत
परंपरा को बचाए रखने सामूहिक प्रयास की जरूरत

संसू, ब्रजराजनगर : समलेई मंदिर कमेटी, बंधबहाल द्वारा बुधवार को धनुयात्रा मैदान में 27वां नुंआखाई भेंटघाट कार्यक्रम आयोजित किया गया। बंधबहाल के जमींदार दैत्यारी प्रसाद के घर से मां का पूजा भार एवं पूर्व झांकर नेत्रानंद पांडे के घर से मां का छत्र निकाला गया एवं दोनों को नवनिर्मित समलेई मंदिर लाकर पूजा-अर्चना के बाद छत्र शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद कमेटी के अध्यक्ष शालिग्राम नायक की अध्यक्षता में भेंटघाट कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि अभिनेता अटल बिहारी पंडा, सम्मानित अतिथि कवि धनपति महापात्र, एमसीएल के लखनपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार स्वर्णकार, जिला परिषद सदस्य सामल नायक, कमेटी के महासचिव सुब्रत प्रधान, सचिव देवानंद प्रधान प्रमुख शामिल हुए। कुमारबंध कॉलेज की अध्यापिका डॉ. संयुक्ता होता के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने संबलपुरी भाषा, साहित्य स्थानीय लोक कला, संस्कृति एवं परंपरा को बचाए रखने के लिए सभी के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता बतायी। अंत में संबलपुरी गायक शांतनू साहू ने साथी कलाकारों संग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

chat bot
आपका साथी