झारसुगुड़ा स्टेशन में नहीं रुकी हीराकुद एक्स. तो 19 को आंदोलन

आंचलिक विकास परिषद ने बिलासपुर-कांटाबांजी पैसेंजर, पुरी-हबीबगंज एक्सप्रेस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 07:23 PM (IST)
झारसुगुड़ा स्टेशन में नहीं रुकी हीराकुद एक्स. तो 19 को आंदोलन
झारसुगुड़ा स्टेशन में नहीं रुकी हीराकुद एक्स. तो 19 को आंदोलन

संसू, बेलपहाड़ : आंचलिक विकास परिषद ने बिलासपुर-कांटाबांजी पैसेंजर, पुरी-हबीबगंज एक्सप्रेस, पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस, अमृतसर-विशाखापत्तनम हीराकुद एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन के बदले झारसुगुड़ा स्टेशन से होकर चलाने की मांग की है। इस संबंध में परिषद की ओर से केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम पर स्थानीय रेल अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में ऐसा नहीं होने पर 19 जुलाई को आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

ज्ञापन में बताया गया है कि झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन से होकर ये सभी ट्रेन न चलाए जाने के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। झारसुगुड़ा रोड स्टेशन से शहर की ओर जाने के लिए वाहनों की कोई सुविधा नही है और ना ही मुसाफिरों के लिए आरपीएफ पोस्ट अथवा जीआरपी की व्यवस्था है। टिकट काउंटर न होने से यात्रियों को मुख्य स्टेशन काउंटर से टिकट खरीदकर वहां जाना पड़ता है। सुविधा संपन्न यात्री प्रतिक्षालय, शौचालय, वातानुकूलित प्रतिक्षालय सहित अनुसंधान केंद्र भी झारसुगुड़ा रोड स्टेशन में नहीं है। इसके बावजूद यदि रेल प्रशासन मांगों पर ध्यान नहीं देता है तो परिषद रेल रोको आंदोलन सहित झारसुगुड़ा बंद का आह्वान करेगी। प्रतिनिधिमंडल में मनमोहन पांडे, नारायण महापात्र, रविन्द्र दीक्षित, जीतू पूजारी, नीरदाकांत मिश्र, अमर बोस, दिनेश मिश्र, पिन्टू पाढ़ी, त्रिनाथ गुआल, दिनु शर्मा, जीबीएस राव, सिन्धे मक्कड़, रंजीत ¨सह, स्वर्ण ¨सह, आनंद श्रीनिवास, अशोक केडिया आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी