वेदांत के आश्वासन पर कार्तिकेला निवासियों ने खत्म किया आंदोलन

संसू झारसुगुडा झारसुगुडा ब्लाक के भुरकामुंडा स्थित वेदांत कंपनी से सटे कार्तिकेला के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:51 PM (IST)
वेदांत के आश्वासन पर कार्तिकेला निवासियों ने खत्म किया आंदोलन
वेदांत के आश्वासन पर कार्तिकेला निवासियों ने खत्म किया आंदोलन

संसू, झारसुगुडा : झारसुगुडा ब्लाक के भुरकामुंडा स्थित वेदांत कंपनी से सटे कार्तिकेला के लोग ऐस पोंड के पास रहने को तैयार नही है। वे सुरक्षित जगह पर बसाने की मांग कई दिनों से करते आ रहे हैं। जब उनकी बातें नहीं सुनी गई तो वे कंपनी के मुख्य द्वार के सामने धरने पर बैठे गए। जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने उनसे बात की। और अगले साल 2021 के जनवरी के अंत तक उन्हें सुरक्षित जगह पर बसाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त की। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि गांव के कुल 322 परिवार कि पहचान की गयी है। जिन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाए जाने के लिए सरकारी जमीन के लिए आवेदन किया गया है, एलिमेशन कि प्रक्रिया जारी है। जनवरी के अंत तक सभी प्रक्रिया हो जाएगी। जिसके बाद ग्रामीणों को वहां बसाया जाएगा। ग्रामीणों से बात करने के लिए कंपनी के वरिष्ट अधिकारी संजीव पटनायक, एम सुंदर राज व प्रणय सतपति सहित प्रशासन कि ओर से बीडीओ प्रसन्न पांडेय, कोलाबीरा तहसीलदार गोलक बिहारी मंगराज उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी