ब्रजराजनगर में खुली नोमी इंटरनेशनल की शाखा

पूरे विश्व में महिलाओं को शिक्षित करने, आत्मनिर्भर बनाने के काम में जुटी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 09:26 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 09:26 PM (IST)
ब्रजराजनगर में खुली नोमी इंटरनेशनल की शाखा
ब्रजराजनगर में खुली नोमी इंटरनेशनल की शाखा

संसू, ब्रजराजनगर : पूरे विश्व में महिलाओं को शिक्षित करने, आत्मनिर्भर बनाने के काम में जुटी अंतरराष्ट्रीय संस्था नोमी इंटरनेशनल की शाखा का गठन नगर के शास्त्रीनगर में शुक्रवार को आयोजित बैठक में किया गया। डेनियल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. विजय कुमार पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संस्था के निदेशक सुपाई समेत संस्था के अखिल भारतीय निदेशक हेनरी, क्षेत्रीय संयोजक अनफ मंडल, राज्य संयोजक प्रमोद नाग एवं उपन चरण साहू बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान 100 निसहाय महिलाओं को लेकर शुरू किए गए इस कार्यक्रम में उन्हें शिक्षित करने के साथ-साथ रोजगारक्षम करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपनी जीविका चलाने में स्वयं सक्षम हो सकें। प्रशिक्षण के दौरान इन महिलाओं को आवश्यक स्टाइपंड देने की बात भी सुपाई ने कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेम मंजरी सुना, प्रवीण बाग, रुधिर सागर, राधेश्याम सुना, दमयंती आदि ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी