बालू माफियाओं का उत्पात, वाहनों में लगाई आग

ब्रजराजनगर : ओडिशा से बालू को छत्तीसगढ़ ले जाने का विरोध किए जाने पर छत्तीसगढ़ की सीमा प

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 03:08 AM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 03:08 AM (IST)
बालू माफियाओं का उत्पात, वाहनों में लगाई आग

ब्रजराजनगर : ओडिशा से बालू को छत्तीसगढ़ ले जाने का विरोध किए जाने पर छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित लखनपुर ब्लॉक के सिमलिया बालू घाट में बालू माफियाओं द्वारा एक पोकलेन व मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात महानदी के सिमलिया घाट से ठेकेदार क्षमासागर सा द्वारा बालू उठाने के दौरान संबलपुर से आए नौ लोगों ने पोकलेन चालक सैयद अंसारी पर हमला करने के साथ ही पोकलेन व वहां खड़ी मोटरसाइकिल संख्या ओआर 23सी 7266 को आग के हवाले कर दिया। सूचना पाकर रेंगाली पुलिस ने नजदीकी ढाबा पर छापेमारी कर देवराज बारिक, कमल महापात्र, सरोज कुमार, जावेद अख्तर, शुकदेव सुना, मनोज पंडा, रामलाल मुंडा व पिंटू नायक को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ चूड़ामणि नायक व रेंगाली थाना प्रभारी पुरूषोत्तम भोई ने नदी घाट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिए।

chat bot
आपका साथी