हाथी की अफवाह से मची भगदड़

जागरण संवाददात, ब्रजराजनगर : पिछले कुछ दिनों से लखनपुर ब्लॉक में जारी हाथियों का उत्पात

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 02:47 AM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 02:47 AM (IST)
हाथी की अफवाह से मची भगदड़
हाथी की अफवाह से मची भगदड़

जागरण संवाददात, ब्रजराजनगर :

पिछले कुछ दिनों से लखनपुर ब्लॉक में जारी हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत है। शनिवार शाम को किसी ने कोईलीघोघर शैव पीठ में जुटी लाखों की भीड़ में अफवाह फैला दी कि एक दंतैल हाथी इस ओर आ रहा है।

इस अफवाह के फैलते ही दर्शनार्थियों में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर- उधर भागने लगे। इस भागदौड़ में अनेक महिलाएं एवं बच्चे घायल हो गए। सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर संभाल रहे एसडीपीओ नृपचरण दंडसेना ने माइक के माध्यम से लोगों को समझाया की इलाके में कोई हाथी नहीं आया है एवं यह सिर्फ अफवाह है। इससे लोग कुछ आश्वस्त हुए लेकिन करीब 15 मिनट की भगदड़ में अनेक श्रद्धालु वहां लगी अस्थायी दुकानों में घुस गए जिससे उनकी सामग्री बर्बाद हो गई। इस भगदड़ में अनेक बच्चे खो गए जिनमें से एक बच्चा गो¨वदपुर में मिला तथा अन्य एक बच्चा पुलिस की हिफाजत में है। बाद में वन विभाग के बेलपहाड़ रेंजर ने बताया कि उक्त हाथी छत्तीसगढ़ के जामगांव स्टेशन के आसपास घूम रहा है अत: कोइलीघोघर में उसके पहुंचने की संभावना नगण्य है।

chat bot
आपका साथी