अब पेयजल की नहीं होगी किल्लत

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : सुंदरगढ़ जिले के दरलीपाली में निर्माणाधीन पावर प्रकल्प एनटीपी

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 02:47 AM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 02:47 AM (IST)
अब पेयजल की नहीं होगी किल्लत

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

सुंदरगढ़ जिले के दरलीपाली में निर्माणाधीन पावर प्रकल्प एनटीपीसी द्वारा ब्रजराजनगर एवं बेलपहाड़वासियों को पेयजल मुहैया कराने के लिए राजी होने की बात राज्य उठाजलसेचन निगम के अध्यक्ष अनूप साय ने जागरण से चर्चा के दौरान कही। साय ने बताया कि एनटीपीसी के महाप्रबंधक केएस राव एवं उपमहाप्रबंधक सत्यकाम ने इन दोनों शहरवासियों की प्यास बुझाने के अलावा पिलेईमाल एवं निकतिमाल के लिए एक पेयजल प्रकल्प, चि¨चडा एवं केछोबहाल के लिए अन्य एक प्रकल्प तथा छड़ारमा के लिए तीसरा पेयजल प्रकल्प को निर्माण तीन करोड़ 83 लाख की लागत से करने एवं इस बाबत कुछ धनराशि झारसुगुड़ा जिलाधीश के पास जमा करने की जानकारी भी साय ने दी।

chat bot
आपका साथी