एमसीएल लखनपुर क्षेत्रीय कार्यालय पर सीटूका प्रदर्शन

केंद्रीय श्रमिक संगठन (सीटू) से संबंद्ध ओडिशा कोलफील्ड वर्कर्स यूनियन द्वारा बुधवार को कंपनी के लखनपुर क्षेत्र कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 09:59 PM (IST)
एमसीएल लखनपुर क्षेत्रीय कार्यालय पर सीटूका प्रदर्शन
एमसीएल लखनपुर क्षेत्रीय कार्यालय पर सीटूका प्रदर्शन

संसू, ब्रजराजनगर : केंद्रीय श्रमिक संगठन (सीटू) से संबंद्ध ओडिशा कोलफील्ड वर्कर्स यूनियन द्वारा बुधवार को महानदी कोल फील्डस लिमिटेड (एमसीएल) के लखनपुर क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष अपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर महाप्रबंधक के नाम उनकी अनुपस्थिति में कार्मिक अधिकारी शिखा चटर्जी को ज्ञापन सौंपा गया। इस प्रदर्शन में बेलपहाड़ एवं लखनपुर खुली खदान में विभिन्न ठेका संस्थाओं में कार्यरत करीब ढाई सौ से अधिक ठेका श्रमिक शामिल रहे।

सीटू की ओर से कोयला मंत्रालय के आदेशानुसार, सभी ठेका श्रमिकों की उपस्थिति प्रतिदिन बायोमीट्रिक प्रणाली से कराने, सीएमपीएफ एवं ईएसआइ योजना में शामिल करने, पे स्लिप देने, वार्षिक छुट्टियां, वेतन का 8.33 प्रतिशत बोनस देने आदि मांग शामिल हैं। इस प्रदर्शन सीटू के प्रदेश उप महासचिव गौरी शंकर पात्र, यूनियन के क्षेत्रीय महासचिव जिनीथ समद, सहायक सचिव अनंत दास, पंकज राय, नर¨सह मेहर, जितेंद्र महाकुड़, सूरज बाघ, संजय बाघ, शिवशंकर भैंसाल, मदन मेहर, तपन रॉय, मीनकेतन बेहरा, आशीष प्रधान, गुरुदेव किसान, संतोष महंत सहित बड़ी संख्या में श्रमिक शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी