डकैती की योजना बनाते पांच गिरफ्तार

ओरिएंट पुलिस ने रविवार की रात को ओरिएंट कोलियरी की चार नंबर पीट के निकट जंगल में डकैती की योजना बनाते पांच कुख्यात अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 06:36 AM (IST)
डकैती की योजना बनाते पांच गिरफ्तार
डकैती की योजना बनाते पांच गिरफ्तार

संसू, ब्रजराजनगर : ओरिएंट पुलिस ने रविवार की रात को कोलियरी की चार नंबर पीट के निकट जंगल में डकैती की योजना बनाते पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। ओरिएंट थाना अधिकारी सारंगधर पाणिग्राही को उक्त जंगल में आधा दर्जन से अधिक अपराधियों के एकत्रित होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पाते ही थाना अधिकारी पाणिग्राही ने तत्काल एसपी अश्विनी महांती से चर्चा कर झारसुगुड़ा से विशेष पुलिस दस्ता बुलवाया। सहायक निरीक्षक प्रद्युम्न स्वांई के नेतृत्व में आए इस दस्ते ने सारंगधर पाणिग्रही के नेतृत्व में ओरिएंट पुलिस के साथ घटनास्थल पर धावा बोला। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने बचाव में फायर किया लेकिन वह मिस हो गया। इसके बाद पुलिस ने बगैर गोली चलाए पांच डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दो आरोपित फरार होने में सफल हो गए। गिरफ्तार अपराधियों में बूढ़ीजाम अंचल निवासी पापिदर सिंह उर्फ पिडु, रॉकी सिंह उर्फ रिकी, मंडलिया निवासी विनोद साहू उर्फ बीना, रेमजा निवासी बसंत राणा तथा गुरुवार बाजार निवासी मो. आफताब अली शामिल है, जबकि अक्षय नामदेव उर्फ दिला तथा प्रदीप बेहरा उर्फ मोटू घसिया भागने में सफल हो गया। पूछताछ आरोपितों ने स्वीकार किया कि उनकी योजना कोणार्क लाइन में डकैती डालने की थी। पुलिस ने डकैतों के पास से एक देशी पिस्तौल, दो तलवार, लोहे की छड़, पांच मोबाइल तथा पांच बाइक जब्त किया है। कुख्यात अपराधियों का मामला होने की वजह से डीआईजी हिमांशु लाल ने भी पुलिस ने इनके संदर्भ में पूरी जानकारी ली। आरोपितों के खिलाफ पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी थाना प्रभारी सारंगधर पाणिग्रही ने दी है।

chat bot
आपका साथी