झारसुगुड़ा कोविड अस्पताल के मरीज को भेजा राउरकेला

झारसुगुड़ा के कोविड अस्पताल में चिकित्साधीन कोडालोई पंचायत के दहलडेरा गांव की कोरोना संक्रमित महिला को गुरुवार को राउरकेला के कोविड अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 06:14 AM (IST)
झारसुगुड़ा कोविड अस्पताल के मरीज को भेजा राउरकेला
झारसुगुड़ा कोविड अस्पताल के मरीज को भेजा राउरकेला

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा के कोविड अस्पताल में चिकित्साधीन कोडालोई पंचायत के दहलडेरा गांव की कोरोना संक्रमित महिला को गुरुवार को राउरकेला के कोविड अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है। सरकारी निर्देशों के तहत अस्पताल के एक रोगी की देखरेख के लिए प्रतिदिन 10 स्टाफ को नियुक्त किया जाता है। एक रोगी के लिए प्रतिदिन 10 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति तथा उनके लिए 11 पीपीई किट की व्यवस्था करने से सरकार पर आíथक बोझ पड़ता है। इसीलिए जहां सिर्फ एक मरीज हो उसको नजदीकी अस्पताल में भिजवाने की सरकार की मंशा को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की व्यवस्था करने की जानकारी अस्पताल के नोडल अधिकारी का दायित्व निभा रहे अतिरिक्त जिलाधीश प्रदीप कुमार साहू ने दी है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में किसी प्रकार की कमी नही है एवं कोविड पीड़ितों का इलाज अच्छी तरह करने की सारी सुविधायें उपलब्ध है लेकिन एकमात्र रोगी होने के चलते उसे यहाँ से स्थानांतरित किया गया है। ज्ञात हो कि तीन मई को दहलडेरा की महिला को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसे इस अस्पताल में रखा गया था। उक्त महिला के स्वास्थ्य में उत्तरोत्तर सुधार आने की भी जानकारी मिली है। इससे पूर्व जिले के ब्रजराजनगर के बूढ़ीजाम इलाके की प्रथम कोरोना पॉजिटिव महिला को भी इलाज के लिए राउरकेला के कोविड अस्पताल भेजा गया था। इसको लेकर अस्पताल में इलाज की आवश्यक सुविधा के अभाव की बात कहते हुए लोगो की आलोचना का शिकार प्रशासन को होना पड़ा था। शायद इसीलिए इस बार मरीज को राउरकेला भेजने के कारणों का खुलासा कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी