गर्भवती महिलाओं को एमसीएल ने दी सौगात

मंडलिया स्थित केंद्रीय चिकित्सालय में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को तत्पर एमसीएल ने अब गर्भवती महिलाओं के लिए कॉल्पोस्कोपी मशीन की सौगात दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 09:50 PM (IST)
गर्भवती महिलाओं को एमसीएल ने दी सौगात
गर्भवती महिलाओं को एमसीएल ने दी सौगात

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : मंडलिया स्थित केंद्रीय चिकित्सालय में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को तत्पर महानदी कोल फील्डस लिमिटेड (एमसीएल) ने अब गर्भवती महिलाओं के लिए कॉल्पोस्कोपी मशीन उपलब्ध कराकर नई सौगात दी है। शनिवार को कंपनी प्रबंधन की ओर से उपलब्ध करायी गई अमेरिका निर्मित कॉल्पोस्कोपी मशीन पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है। इसके जरिए बच्चेदानी के मुंह पर होने वाले कैंसर एवं अन्य रोगों की पूर्व सूचना मिल पाएगी जिससे महिलाओं का इलाज करने में सुगमता होगी।

अस्पताल के चिकित्सा सेवा प्रमुख तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.अरुण अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका में निर्मित तथा पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड इस मशीन से बच्चेदानी के मुंह पर छाले, सूजन तथा रसोली इत्यादि की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। समय पर जानकारी मिलने से आवश्यक उपचार के जरिए महिलाओं की जान बचाने में यह मशीन कारगर साबित होगी। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 35 वर्ष से अधिक की महिलाओं को साल में एक बार कॉल्पोस्कोपी जांच जरूर करा लेनी चाहिए ताकि भविष्य में होने वाले कैंसर जैसे भयावह रोग से बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी