लापता बच्ची की खोजबीन जारी

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा सदर ब्लॉक की जमेरा पंचायत के कुष्ठापातर गांव के एक ही परिव

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 01:03 AM (IST)
लापता बच्ची की खोजबीन जारी

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

झारसुगुड़ा सदर ब्लॉक की जमेरा पंचायत के कुष्ठापातर गांव के एक ही परिवार के आठ सदस्यों द्वारा बुधवार को मछली पकड़ने हेतु नांव से भेड़ेन नदी के दूसरी तरफ स्थित मालदा पंचायत के रामपुर गांव जा रहे थे। इसी क्रम में बीच नदी में नौका के डूब जाने से उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई थी एवं एक आठ वर्षीय बालिका को अब तक खोजा नहीं जा सका है। जबकि शेष सभी को सुरक्षित निकालने के अलावा डूब हुई नाव को भी नदी से निकाल लिया गया है। ओड्राफ व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी गुरुवार को सुबह से लापता बच्ची को खोजने के काम में लगे रहे।

जानकारी के मुताबिक रामपुर गांव में गंगाभोजी में शामिल होने के लिए नाव से निकले लेकिन नाव में पानी भर जाने से नाव डूब गई। नाविक आर्तत्राण ने छह वर्षीय बालिका अंजना एवं पांच वर्षीय अंकिता को तैरते हुए किनारे तक लाने में सफलता पाई। इसी तरह हिम्मत दिखाते हुए 18 वर्षीय महिला सुस्मिता धुरुआ तथा 15 वर्षीय अंकिता को तैरते हुए किनारे तक पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय उर्मिला धुरुआ ने अपनी दो बच्चियों अंजना एंव अंकिता को नाविक आर्तत्राण को बचाने के प्रयास में जुट गई लेकिन इस प्रयास में उसकी मौत हो गई। अनामिका को अब तक खोजा नहीं जा सका है। इसी तरह 37 वर्षीय केशकांति धुरुआ को भी मृतवस्था में नदी से निकाला गया। सूचना पाकर झारसुगुड़ा तहसीलदार भवेश नायक बीडीओ तपीराम माझी, एसडीपीओ विजय कुमार नंद सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी