अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी का स्वागत

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा जिले के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी राकेश उरांव का सोमवार

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 01:02 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी का स्वागत

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

झारसुगुड़ा जिले के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी राकेश उरांव का सोमवार को झारसुगुड़ा स्टेशन पहुंचने पर स्वागत जिला क्रीड़ा संसद के सदस्यों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किया गया।

इसके पश्चात बाइक रैली के माध्यम से राकेश को उनके आवास चिटुआपाड़ा ले जाया गया। एक गरीब आदिवासी परिवार में जन्म लेने वाले राकेश ने अपने कठिन परिश्रम के बल पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी बनकर जिले का नाम रौशन किया। अगस्त 2015 में एशियन चैंपियनशीप के तहत थाईलैंड के विरुद्ध फारवोर्ड खेलते हुए एक गोल दाग कर तथा अक्टूबर में मलेशिया के विरुद्ध भी एक गोल दाग कर तथा अक्टूबर में आयोजित एसियन फुटबॉल प्रतियोगिता में जापान के विरुद्ध एक गोल दाग कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वयं की पहचान बनायी। इस अवसर पर राकेश ने कहा कि कठिन परिश्रम एवं इच्छाशक्ति ही सफलता की कुंजी है। इस अवसर पर कोच मंगल ओराम, जिला क्रीड़ा संघ के पूर्व महासचिव तापस राय चौधरी, श्रमिक नेता रत्नाकर प्रधान, गो¨वद ओराम, बसंत भोई, संजय ओराम व सुजीत कुजूर सहित अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी