सड़क पर बोली महिलाएं, बंद करो शराब की दुकान

झारसुगुड़ा : गांव को नशामुक्त व परिवार को बर्बादी से बचाने के लिए महिलाओं ने कमर कस ली है। गांव में ब

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 12:38 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 12:38 PM (IST)
सड़क पर बोली महिलाएं, बंद करो शराब की दुकान

झारसुगुड़ा : गांव को नशामुक्त व परिवार को बर्बादी से बचाने के लिए महिलाओं ने कमर कस ली है। गांव में बढ़ रही नशाखोरी व चोरी- छिपे बिक रहे अवैध शराब के खिलाफ किरमिरा ब्लाक अंतर्गत अर्डा पंचायत के धतूरा गांव की महिलाओं ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ऐसे में अब शराब का अवैध कारोबार करने वालों की लगता है कि बुरे दिन आ गए है, क्योंकि अब महिलाएं अपने परिवार को गांव को नशामुक्त करने पर उतर आई हैं। बताया जाता है कि गांव में इन दिनों अवैध शराब के साथ- साथ कफसीरफ व गांजा का भी कारोबार जोर- शोर से चल रहा है। इस संबंध में महिलाओं ने रैली निकालकर अवैध शराब कारोबारियों को आगाह कर दिया है। बताया जाता है कि धूतरा गांव में देशी व विदेशी शराब की गैर कानूनी रूप से कई दुकानें चल रही हैं। जिसके चलते गांव का माहौल खराब हो रहा है। गांव के मुख्य मार्ग पर एक लाइसेंसी विदेशी शराब की दुकान है। वहीं बताया जाता है कि होटलों व ढाबों पर भी अवैध शराब परोसी जा रही है। जिसके चलते गांव के युवा व बच्चे भी नशे की लत में पड़ते जा रहे हैं। महिलाओं ने रैली निकाल निर्णय लिया कि अब धतूरा गांव में शराब नहीं बिकेगी। वहीं सप्ताह में कम से कम दो बार जागरूकता रैली निकाली जाएगी। वहीं निर्णय हुआ कि इस संबंध में जिलाधीश को भी एक ज्ञापन सौंपा जाएगा ताकि गांव में शराब की बिक्री को रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी