आंविप ने किया स्टेशन मैनेजर का घेराव

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा के विभिन्न समस्याओं को लेकर समय-समय पर आवाज उठाने व समस्याओ

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 07:30 PM (IST)
आंविप ने किया स्टेशन मैनेजर का घेराव

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा :

झारसुगुड़ा के विभिन्न समस्याओं को लेकर समय-समय पर आवाज उठाने व समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन कर समस्या का समाधान करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाली आंचलिक विकास परिषद ने शुक्रवार को संध्या पांच बजे शहरवासियों को 40 वर्षो से की जा रही चौकीपाड़ा रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर स्टेशन मैनेजर एसएन पति का घेराव किया। यह घेराव परिषद के आवाहक मनमोहन पांडे के नेतृत्व में शहर के गणमान्य व्यक्ति ने स्टेशन मैनेजर के कार्यालय पहुंचकर रेल विभाग द्वारा क्रमागत रूप से झारसुगुड़ा की उपेक्षा व अनदेखी करने को लेकर अपना आक्रोश प्रकट किया था। प्रतिनिधि मंडल ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि शहर के चौकीपाड़ा रेलवे क्रासिंग पर एक ओवरब्रिज की मांग गत 40 वर्षो से शहरवासी करते आ रहे हैं और उक्त मांग को परिषद ने भी कई मर्तबा विभिन्न फोरम में उपस्थापना किया है मगर रेलवे जान बूझकर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हर बार कुछ ना कुछ बहाना बना रहे हैं। मिलने आए लोगों ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर रेल विभाग ने ओवर ब्रिज के संबंध में अपना रुख साफ नहीं किया तो हम वर्तमान जो रेल लाइन विस्तार के लिए कार्य हो रहा है उसे किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे और आंदोलन करेंगे। स्टेशन मास्टर ने कहा कि वे इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर जो भी निर्णय होगा उसे परिषद को देंगे। इस अवसर पर दिनेश जैन, तापस राय चौधरी, एसएन पशायत, दिनेश मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सीताराम अग्रवाल, स्वर्ण सिंह, पंकज अवस्थी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी