मैच देखने उमड़ रही भीड़

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा/ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा जिले में गत रविवार से जारी 56वें साहनी फुटबॉल प्रत

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 06:08 PM (IST)
मैच देखने उमड़ रही भीड़

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा/ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा जिले में गत रविवार से जारी 56वें साहनी फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरे दिन काफी आकर्षक रहा। दूसरे दिन मैच देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे।

मंगलवार के अपराह्न झारसुगुड़ा के सेकेंड बटालियन ओएसएपी के मिनी स्टेडियम में पारादीप पोर्ट ट्रस्ट, पीपीटी व मयूरभंज के बीच खेला गया। मैच के निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी। अंत में ट्राइब्रेकर का सहारा लिया, जिसमें पारादीप की टीम ने 3-1 से मयूरभंज की टीम को पराजित किया। इस मैच का उद्घाटन ओएसएपी के कमांडेंट मोहम्मद जाहिद ने किया। इम्तियाज अली को मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं लैयकरा ब्लाक स्थित स्टेडियम में सुंदरगढ़ ने जगतसिंहपुर की टीम को 2-1 से पराजित किया। सुंदरगढ़ की ओर से दोनों गोल पाल सोरेन ने किए जबकि जगतसिंहपुर की ओर से एकमात्र गोल चेतानंद मुर्मू ने किया। इस मैच में नेपाल सोरेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक नव किशोर दास ने किया था।

इसी तरह, ब्रजराजनगर के वीर सुरेंद्र साय स्टेडियम में पुरी व कोरापुट जिले का मैच होने वाला था, जिसमें पुरी की टीम की अनुपस्थिति की वजह मंडलिया के मॉर्निग क्लब व कोरापुट का मैत्री-मैच आयोजित किया गया। इसमें कोरापुट ने ब्रजराजनगर को 3-0 से हराकर अपना रुतबा कायम रखा। इस मैच का शुभारंभ ब्रजराजनगर नगरपाल नंद किशोर अग्रवाल ने किया था। इसी तरह, बेलपहाड़ के टीआरएल स्टेडियम में अंगुल जिला ने बौद्ध जिला को 4-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। इस मैच का शुभारंभ टीआरएल क्रोसाकी के प्रबंधक निदेशक डॉ. अरुप कुमार चट्टोपाध्याय ने किया था।

chat bot
आपका साथी