विमानतल जल्द शुरू करना प्राथमिकता : पति

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 02:02 AM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 02:02 AM (IST)
विमानतल जल्द शुरू करना प्राथमिकता : पति

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा स्थित ऐतिहासिक विमान तल को पुन: कार्यक्षम करने के लिए इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी व राज्य सरकार ने एमओयू साइन कर लिया है। इसके लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर है और इसका कार्य युद्धस्तर पर पूरा करने का निर्देश जिलाधीश को निर्देश दिया है। इसीलिये झारसुगुड़ा विमानतल आकर यहां की बस्तुस्थिति का स्वयं निरीक्षण कर विमानतल के मुख्य अधिकारी से पूरी जानकारी ली है। यह बात मुख्य शासन सचिव गोकुल चंद्रपति ने गुरुवार को विमान तल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

उन्होने कहा कि जिलाधीश ने मुझे बताया है कि विमानतल के निर्माण के लिए प्रथम चरण का कार्य, जमीन अधिग्रहण हो गया है जो थोड़ी बहुत समस्या है उसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। मुख्य सचिव के साथ उत्तरांचल राजस्व कमिश्नर डॉ. प्रमोद मेहर्दा, जिलाधीश परमेश्वरन बी, अतिरिक्त जिलाधीश ब्रज गोपाल आचार्य, जिला ग्राम्य उन्नयन संस्था के प्रकल्प निर्देशक ज्योति रंजन प्रधान, एसडीपीओ राज किशोर पाइकराय व आइआइसी निर्मल महापात्र सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी