ब्रजराजनगर में प. ओडिशा बंद सफल

By Edited By: Publish:Tue, 26 Aug 2014 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 26 Aug 2014 06:12 PM (IST)
ब्रजराजनगर में प. ओडिशा बंद सफल

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : कौशल राज्य समन्वय समिति के आह्वान पर मंगलवार को आहूत पश्चिम ओडिशा बंद ब्रजराजनगर में पूरी तरह सफल रहा।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-49 पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप था। सिर्फ दोपहिया वाहनों का हो रहा था। एमसीएल की कोयला खदानों में उत्पादन में किसी प्रकार की रुकावट नहीं हुई लेकिन कोयला परिवहन पूरी तरह ठप रहा। एमसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय में रोज की तरह काम शुरू हुआ लेकिन बाद में बंद समर्थकों के आग्रह पर कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। नगर की यूनियन बैंक, यूको बैंक आदि सभी बैंकिंग संस्थान पूरी तरह बंद रहे और सभी शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई नहीं हुई। मुख्य बाजार के अलावा थाना रोड, बस स्टैंड, ईएसआइ चौक, गांधी चौक, मंडलिया एवं लमटीबाहाल बाजार भी पूरी तरह बंद रहे। कोशल राज्य के प्रति लोगों का आंतरिक समर्थन रहने की वजह से लोगों ने स्वत: स्फूर्त बंद का समर्थन किया।

chat bot
आपका साथी