ट्रैफिक पुलिस ने की कैंसर पीड़ित बच्ची की मदद

जागरण संवाददाता, कटक : आचार्य हरिहर केंद्रीय कैंसर केंद्र में इलाज करा रही एक आठ स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 02:46 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 02:46 AM (IST)
ट्रैफिक पुलिस ने की कैंसर पीड़ित बच्ची की मदद
ट्रैफिक पुलिस ने की कैंसर पीड़ित बच्ची की मदद

जागरण संवाददाता, कटक : आचार्य हरिहर केंद्रीय कैंसर केंद्र में इलाज करा रही एक आठ साल की बच्ची आशा मलिक को ट्रैफिक पुलिस की ओर से 17 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी गई। केंद्रापड़ा जिले के झूना मलिक की बेटी आशा पिछले कुछ महीने से बाएं कंधे पर ट्यूमर के चलते कटक बड़ा मेडिकल में पहुंची थी। खून के नमूने से पता चला कि आशा को कैंसर हो गया है। बच्ची के पिता की मौत सड़क हादसे में हो चुकी है। ऐसे में ऑपरेशन के लिए आशा की मां काफी ¨चतित है । अस्पताल के बरामदे में बच्ची का इलाज किया जा रहा है। ट्रैफिक कांस्टेबल झार किसान कुदुरू नामक नामक एक सिपाही को इस बच्ची के बारे में पता चला। इसके बाद उसने ट्रैफिक एसीपी पीके दलेई को सूचित किए। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी व सिपाहियों ने 17 हजार रुपये एकत्रित किए।

chat bot
आपका साथी