उप्रामास ने श्याम परिवार के साथ की महाप्रभु के भक्तों की सेवा

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन (उप्रामास) एवं श्रीश्याम परिवार कटक की ओर से रथयात्रा के अवसर पर पुरी में शिविर लगाकर महाप्रभु के भक्तों की सेवा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 07:04 AM (IST)
उप्रामास ने श्याम परिवार के साथ की महाप्रभु के भक्तों की सेवा
उप्रामास ने श्याम परिवार के साथ की महाप्रभु के भक्तों की सेवा

जासं, कटक : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन (उप्रामास) एवं श्रीश्याम परिवार, कटक की ओर से श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर पुरी में बगला धर्मशाला के सामने मुख्य मार्ग पर शिविर लगाकर भक्तों की सेवा की गई। विगत 12 वर्षो से इसी स्थान पर शिविर लगाते आ रहे संगठन के सदस्यों ने रथयात्रा के दिन सुबह 5:45 बजे से उपमा, घुगनी, फ्रूटी, दहीपानी, पेयजल, बिस्कुट आदि भक्तों के बीच वितरण कर उनकी सेवा की। सुबह से देर रात तक चले इस शिविर में करीब 25 हजार भक्तों ने इस सेवा का लाभ उठाया। महाप्रभु का रथ आने पर देशी घी का हलवा भोग भगवान को अर्पित कर उपस्थित जन के बीच बांटा गया। इस सेवा में मातृशक्ति ने परिश्रम एवं सहयोग दिया। सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश कमानी सहित श्याम परिवार के काशीनाथ बथवाल ने मातृशक्ति समेत सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है।

chat bot
आपका साथी