भुवनेश्वर में होगा आरएसएसडीआइ का 45वां वाíषकोत्सव

जागरण संवाददाता, कटक : रिसर्च सोसाइटी फॉर दी स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरआसएसड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 02:47 AM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 02:47 AM (IST)
भुवनेश्वर में होगा आरएसएसडीआइ का 45वां वाíषकोत्सव
भुवनेश्वर में होगा आरएसएसडीआइ का 45वां वाíषकोत्सव

जागरण संवाददाता, कटक : रिसर्च सोसाइटी फॉर दी स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरआसएसडीआइ) का 45वां वार्षिकोत्सव दो से पांच नवंबर तक भुवनेश्वर जनता मैदान में होगा। उक्त जानकारी प्रेसवार्ता में आरएसएसडीआइ के अध्यक्ष प्रो. डॉ. सिद्धार्थ दास व महासचिव डॉ. जयंत पंडा ने दी। डॉ. दास ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश के 300 से अधिक मधुमेह के वरिष्ठ विशेषज्ञ शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मधुमेह के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मृतकों की संख्या में भी लगातार बढ़ रही है। मधुमेह पीड़ितों के मामले में कुल सात करोड़ 50 लाख आबादी के साथ भारत विश्व का तीसरा राष्ट्र है। वहीं सूबे में करीब चार लाख से अधिक मधुमेह के मरीज हैं। इस बीमारी के निराकरण एवं इस बीमारी के नियंत्रण केलिए विश्व के कई मधुमेह विशेषज्ञ शोध जारी रखे हुए हैं। मनुष्य की जीवनशैली में परिवर्तन, दैनिक व्यायाम और जंक फूड पर रोक से ही मधुमेह नियंत्रित हो सकता है। उल्लेखनीय है कि आरएसएसडीआइ एक मधुमेह शोध संस्थान है। पिछले 45 साल से यह संस्थान मधुमेह की चिकित्सा, निराकरण तथा भारतीय नागरिकों को मधुमेह रोग के बारे में जागरूक करने का कार्य कर रहा है।

chat bot
आपका साथी