कटक में पूर्व विधायक ही पहल पर 130 यूनिट रक्त संग्रह

कोरोना संक्रमण काल में मरीजों के लिए खून की आपूर्ति को पूरा करने के उद्देश्य से अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में नौ अगस्त से रक्त संग्रह करने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 01:26 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:16 AM (IST)
कटक में पूर्व विधायक ही पहल पर 130 यूनिट रक्त संग्रह
कटक में पूर्व विधायक ही पहल पर 130 यूनिट रक्त संग्रह

जागरण संवाददाता, कटक : कोरोना संक्रमण काल में मरीजों के लिए खून की आपूर्ति को पूरा करने के उद्देश्य से अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में नौ अगस्त से रक्त संग्रह करने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है। ओडिशा मो परिवार जीवन बिदु नाम से रक्तदान शिविर 15 अगस्त तक लगाए जाएंगे।

चौद्वार कटक के पूर्व विधायक प्रभात रंजन बिस्वाल की पहल पर सोमवार को पहले दिन महानदी विहार में शिविर लगाया गया। इसमें कोविड नियम का पालन करते हुए 130 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर का उद्घाटन पंचायती राज मंत्री प्रताप जेना ने किया। मौके पर खाद्य आवंटन मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वाई, विधायक देवी प्रसाद मिश्र, जीवन बिदु राज्य संयोजक देवाशीष समांतराय, विधायक डॉ. प्रमोद मलिक, पूर्व विधायक प्रभात त्रिपाठी, प्रशांत बेहरा, देवी रंजन त्रिपाठी, सौविक बिस्वाल प्रमुख मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी