फसल का उचित मूल्य व पेंशन को सड़क पर किसान

किसानों को उचित मूल्य, सम्मान एवं पेंशन दिलाने के लिए नवनिर्माण किसान संगठ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Jul 2018 05:47 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jul 2018 05:47 PM (IST)
फसल का उचित मूल्य व पेंशन को सड़क पर किसान
फसल का उचित मूल्य व पेंशन को सड़क पर किसान

संवादसूत्र, कटक : किसानों को उचित मूल्य, सम्मान एवं पेंशन दिलाने के लिए नवनिर्माण किसान संगठन का अभियान जारी है। राज्य भर में नियमित तौर पर आंदोलन के साथ जिलावार रैली और प्रतिवाद सभा की जा रही है।

इसी के तहत बुधवार को कटक नवनिर्माण किसान संगठन की तरफ से विशाल रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। स्थानीय खान नगर स्थित साई मंदिर चौक से निकली यह रैली शहर भ्रमण करते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर धरना में तब्दील हो गई। धरना को संबोधित करते हुए नवनिर्माण किसान संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अक्षय कुमार, किसान नेता शेषधर नंद आदि ने कहा कि किसानों को हक दिलाने के लिए पिछले आठ साल से संगठन आंदोलन कर रहा है। जमीन की ¨सचाई, शीतल भंडार, बाजार व्यवस्था, गोदाम घर आदि के साथ खाद्य प्रक्रियाकरण के लिए सेल्फ स्थापन, रिलीफ कोड में संशोधन एवं बटैया खेती करने वाले किसानों को किसान की मान्यता देने आदि की मांग को लेकर शुरू यह आंदोलन किसानों को न्याय मिलने तक जारी रहेगा। वक्ताओं ने किसान की उपज का सही मूल्य, हर एक किसान को 30 साल की उम्र से पांच हजार रुपये के हिसाब से 36 लाख किसानों को 21600 करोड़ रुपये का खेती सुरक्षा भत्ता देने की मांग की है। कृषक नेताओं ने कहा कि इन मांगों को लेकर नवीन निवास (मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आवास) से लेकर सचिवालय तक एवं कटक से भुवनेश्वर तक की पदयात्रा संगठन की ओर से की जा चुकी है लेकिन आज तक कोई सुफल सामने नही आया है। वक्ताओं ने कहा कि यदि किसानों को उनका हक नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। राजधानी में लाखों की तादात में किसान आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी