लायंस ने विशेष बच्चों की करायी स्वास्थ्य जांच

नगर लायंस क्लब की ओर से रेडक्रास द्वारा संचालित सहाय केंद्र में रह रहे विशेष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 03:28 PM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 03:28 PM (IST)
लायंस ने विशेष बच्चों की करायी स्वास्थ्य जांच
लायंस ने विशेष बच्चों की करायी स्वास्थ्य जांच

संसू, कटक : नगर लायंस क्लब की ओर से रेडक्रास द्वारा संचालित सहाय केंद्र में रह रहे विशेष बच्चों के लिए निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 74 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। लायंस नेत्र चिकित्सालय के आजीवन ट्रस्टी अशोक शर्मा के मुताबिक, क्लब अपने स्थायी सेवा प्रकल्प मेल्विन जोंस लायंस चक्षु चिकित्सालय के माध्यम से नेत्र रोग मुक्त प्रदेश के लक्ष्य को लेकर काम कर रहा है। इसी के तहत यह शिविर लगाया गया। सभापति बसंत अग्रवाल तथा सचिव अनूप मुरारका के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में नेत्र रोगी पाए गए बच्चों को अग्रवर्ती चिकित्सा खलासी लेन, बक्सीबा•ार स्थित चक्षु चिकित्सालय में निश्शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में डॉ. अशोक उपाध्याय समेत सहाय केंद्र की ¨प्रसिपल शांति मंजरी साहू, सचिव मृणालनी साहू समेत ललित झुनझुनवाला, निशीत गांधी, राजेंद्र बाजोरिया, संगीता दास, स्वप्ना जेना, मनोज नांगलिया, सुदीप्ता दास प्रमुख ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी