ड्राइवर व गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज

एससीबी में 13 घायलों का इलाज कर रही है विशेष डॉक्टरी टीम कटक : कटक काठजोड़ी पासेंज

By Edited By: Publish:Sat, 01 Oct 2016 12:28 PM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2016 12:28 PM (IST)
ड्राइवर व गार्ड के खिलाफ 
मामला दर्ज

एससीबी में 13 घायलों का इलाज कर रही है विशेष डॉक्टरी टीम

कटक : कटक काठजोड़ी पासेंजर हाल्ट के पास गुरुवार शाम को हुई ट्रेन हादसे में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डीएमयू ट्रेन के ड्राइवर सनातन दास, सहकारी ड्राइवर ज्योति रंजन दास, गार्ड हलदर बेहेरा के खिलाफ कटक जीआरपी थाना में मामला दर्ज हुआ है। दुर्घटना के बाद रेलवे की ओर से चार लोगों को पहले ही निलंबित कर दिया गया है, जिसमें ड्राइवर सनातन एवं सहकारी ड्राइवर ज्योतिर रंजन का नाम शामिल है। प्राथमिक जाच के आधार पर ही उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है। इस घटना में पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की योजना बना रही है। दूसरी ओर एससीबी बड़ा मेडिकल के ट्रामा केयर वार्ड में 13 घायलों का इलाज चल रहा है। इसमें से एक की हालत गंभीर बतायी गई है। इन घायलों के इलाज विशेष टीम के जरिए की जा रही है। शुक्रवार शाम को 19 घायलों का स्वास्थ्य ठीक होने पर उन्हें छोड़ दिया गया है। हादसे में मरने वाले जीआरपी के हवलदार अमूल्य महाती एवं कास्टेबल रंजित के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके घर वालों को सौंप दिया गया है। कटक जिलाधीश निर्मल चन्द्र मिश्र, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय महापात्र, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात किया। हादसे के बाद बंद किए गए डाऊन रूट चालू कर दिया गया है। खुर्दारोड की तकनीकी टीम ने इस रूट को ठीक किया है। ट्रेन के हादसे में पटरी पर उतरी बोगी को निकाल दिया गया है। शुक्रवार अपराह्न तक यह तमाम कार्य संपन्न कर लिया गया था।

chat bot
आपका साथी