चार मेडिकल छात्र को आइसोलेशन जाने का निर्देश

राज्य में पहचान किए गए तीसरे कोरोना मरीज के बाद संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 12:14 AM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:15 AM (IST)
चार मेडिकल छात्र को आइसोलेशन जाने का निर्देश
चार मेडिकल छात्र को आइसोलेशन जाने का निर्देश

जासं, कटक : राज्य में पहचान किए गए तीसरे कोरोना मरीज के बाद संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। इस मरीज की पहचान होने के बाद कटक श्रीरामचंद्र भंज (एससीबी) मेडिकल एवं अस्पताल पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। एससीबी मेडिकल के एक विभाग के चार पीजी मेडिकल छात्रों को आइसोलेशन में जाने को कहा गया है। ये चारों पीजी छात्र पहचान किए गए व्यक्ति के साथ दिल्ली से इंडिगो विमान में भुवनेश्वर लौटे थे। उक्त व्यक्ति के विमान सीट के बारे में सूचना जारी होने के बाद ये चारों डॉक्टरी छात्रों ने अपने नाम स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 में पंजीकृत कराया है। पिछले 10 मार्च को लौटने वाले इन चारों में से दो मेडिकल छात्रों को सर्दी, बुखार एवं खांसी की शिकायत है जबकि दो स्वस्थ हैं। उक्त छात्र देहरादून में आयोजित एक कांफ्रेंस में भाग लेकर दिल्ली से भुवनेश्वर लौटे थे तथा एससीबी मेडिकल में मरीजों को देखने के साथ विभिन्न ऑपरेशन में सहयोग किया था। हालांकि इस संबंध में एससीबी मेडिकल के अधीक्षक ने अपना मत देने से इनकार कर दिया है।

chat bot
आपका साथी