एससीबी में बदल दिया शिशु, एफआइआर

नगर के श्रीरामचन्द्र भंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एससीबी मेडिकल) के स्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 02:59 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 02:59 AM (IST)
एससीबी में बदल दिया शिशु, एफआइआर
एससीबी में बदल दिया शिशु, एफआइआर

जागरण संवाददाता, कटक : नगर के श्रीरामचन्द्र भंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एससीबी मेडिकल) के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग वार्ड में नवजात शिशु को बदल दिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मेडिकल कर्मचारी द्वारा शिशु पुत्र को बदल कर एक शिशु कन्या को बेड पर रखने का आरोप लगाते हुए रविवार को मंगलाबाग थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मेडिकल कर्मचारियों से पूछताछ कर घटना का सच जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

शहर के बक्सीबाजार के नायक साही क्षेत्र निवासी प्रहलाद महापात्र की पत्‍‌नी मधुस्मिता 26 जनवरी को प्रसव के लिए एससीबी मेडिकल में भर्ती हुई थी। दोपहर में ऑपरेशन के बाद महिला का प्रसव हुआ था। इसके बाद परिजनों ने मधुस्मिता से बेड नंबर 506 पर जाकर मिलना चाहा मगर मेडिकल कर्मचारी ने उन्हें नहीं जाने दिया। प्रहलाद का आरोप है कि करीबन एक घंटा तक नवजात शिशु के ¨लग के बारे में जानकारी नहीं दी गई। यहां तक की सास को भी मधुस्मिता से नहीं मिलने दिया गया। इसके बाद शिशु कन्या जन्म लेने की जानकारी अस्पताल की ओर से दी गई। प्रहलाद का कहना है कि उनके शिशु पुत्र को बदलकर शिशु कन्या को बेड पर रख दिया गया है, ऐसा उन्हें संदेह है। प्रहलाद ने उक्त कन्या का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है। थाना अधिकारी अरुण स्वांई ने कहा है कि प्रहलाद के आरोप को दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी