पुलिस का परिचय देकर लूट करने वाले 6 युवक गिरफ्तार

खुद को स्पेशल स्क्वॉयड पुलिस बताकर लूट करने वाले 6 युवकों को कैंटोनमेंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 09:45 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:34 AM (IST)
पुलिस का परिचय देकर लूट करने वाले 6 युवक गिरफ्तार
पुलिस का परिचय देकर लूट करने वाले 6 युवक गिरफ्तार

जासं, कटक : खुद को स्पेशल स्क्वॉयड पुलिस बताकर लूट करने वाले 6 युवकों को कैंटोनमेंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपितों में बक्सी बाजार का सदाशिव महांती, तेलेंगाबाजार का सूर्य नारायण दास, सुताहाट डकबर साही का शेख मिर्जा, राजेंद्र नगर का पप्पू अरुण प्रकाश बाना, काठगोला साही का लुना उर्फ सुजीत कुमार साहू और थोरियासाही का टुटू रंजीत नायक शामिल है।

पुलिस के अनुसार, बक्शी बाजार निवासी सदाशिव महांती के मामा का घर जगतपुर के पास मौजूद अतोड़ा गांव में है। उसी गांव के संबित पटनायक के साथ उसकी जान पहचान थी। संबित रियल एस्टेट का कारोबार करता है। ऐसे में उसके पास काफी रुपये होने का अनुमान सदाशिव ने लगाया और उसे लूटने के लिए योजना बनायी और उसे कम दाम में सोना बेचने का झांसा देकर बालीयात्रा मैदान में बुलाया। वहां पहुंचने के बाद सदाशिव के अन्य साथी पहुंचे। खुद को स्पेशल स्क्वॉयड पुलिस का परिचय देकर संबित के पास से रुपये, सोना आदि लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में संबित द्वारा कैंटोनमेंट थाने में मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने सभी आरोपितों को पकड़कर उनके पास से सोने की चेन एवं रुपये कर लिया। इनमें से दो अपराधी हैं जबकि एक मंगलाबाग थाने का स्वीपर है।

chat bot
आपका साथी