रिजल्ट घोषित करने की माग को लेकर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कटक : सेमिस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित करने की माग को लेकर आल इंडिया डीएसओ रेवेन्सा

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 04:52 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 04:16 PM (IST)
रिजल्ट घोषित करने की माग को लेकर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कटक : सेमिस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित करने की माग को लेकर आल इंडिया डीएसओ रेवेन्सा की तरफ से कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रेवेन्सा डीएसओ कमेटी के अध्यक्ष संतोष पाठक, छात्र संसद की उपाध्यक्ष शिवानी साहू, सह सचिव अविनाश नायक, नाट्य सचिव सुजाता साहू, एसएचजी सचिव रंजन महारणा व छात्र नेता तरुण सेन नायक की अगुवाई में छात्रों ने सेमिस्टर का रिजल्ट जल्द से जल्द निकालने की माग की।

आंदोलनकारी छात्रों ने कहा कि पिछले अप्रैल से दूसरे एवं चौथे सेमिस्टर की परीक्षा खत्म होने के बाद परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है। इससे पढ़ाई में छात्रों को काफी दिक्कत हो रही हैं। नियम के मुताबिक परीक्षा के 45 दिन के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित होना चाहिए मगर रेवेन्सा अधिकारी इसे नजरंदाज कर रहे हैं। इस दौरान छात्रों ने पर्याप्त संख्या में शिक्षक नियुक्ति, क्लास रूम निर्माण, सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स एवं एआइडीसीई की मान्यता देने आदि मागों से संबंधित ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलपति वैष्णव त्रिपाठी को सौंपा।

chat bot
आपका साथी