जीनो थेरेपी से पता चल जाएगी भविष्य में होने वाली बीमारी : डॉ. संदीप

होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में पिछले चार दशक से काम कर रही डॉ. बत्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Jul 2018 03:39 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jul 2018 03:39 PM (IST)
जीनो थेरेपी से पता चल जाएगी भविष्य में होने वाली बीमारी : डॉ. संदीप
जीनो थेरेपी से पता चल जाएगी भविष्य में होने वाली बीमारी : डॉ. संदीप

जासं, भुवनेश्वर : होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में पिछले चार दशक से काम कर रही डॉ. बत्रास मल्टी स्पेशिलिटी होम्योपैथी क्लीनिक की ओर से जीनो होम्योपैथी थेरेपी की शुरुआत नगर में की गई है। इस संबंध में डॉ. प्लासी शाहा एवं डॉ. संदीप सक्सेना ने बताया कि जीनो थेरेपी के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का रक्त जांच कर पता लगाया जा सकता है कि भविष्य में उसे कौन सी बीमारी होने वाली है और उसके आधार पर समय रहते होम्योपैथी चिकित्सा के जरिए उसे ठीक किया जा सकता है। जीन की जांच के द्वारा मरीज में एलर्जी, चाइल्ड हेल्थ, बाल झड़ने की समस्या, चर्म रोग, तनाव, वजन प्रबंधन, महिला स्वास्थ्य, यौन स्वास्थ्य आदि की भी जानकारी हासिल की जा सकती है। पूरे देश में डॉ. बत्रास मल्टी स्पेशिलिटी होम्योपैथी क्लीनिक में यह चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। क्लीनिक के जरिए मरीजों का जेनेमिक डाटा बैंक बनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी