मौलिक आपातकालीन दवा कौशल विषय पर कार्यशाला

आमरी अस्पताल भुवनेश्वर की तरफ से मौलिक आपातकालीन दवा कौशल शीर्षक कार्यश्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 05:10 PM (IST)
मौलिक आपातकालीन दवा कौशल विषय पर कार्यशाला
मौलिक आपातकालीन दवा कौशल विषय पर कार्यशाला

जासं, भुवनेश्वर : आमरी अस्पताल भुवनेश्वर की तरफ से मौलिक आपातकालीन दवा कौशल शीर्षक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में ओडिशा के विभिन्न जिलों से 50 से अधिक डाक्टरों ने भाग लेकर इलाज की आपातकालीन स्थिति में मरीजों के साथ किस प्रकार से सावधानी बरतनी चाहिए एवं किस प्रकार से खुद को तैयार रखना चाहिए, प्रशिक्षण दिया गया। आपातकालीन दवा निदेशक डॉ. बेणुगोपाल पीपी ने भारत में नए स्पेशलिटी के क्षेत्र में आपातकालीन दवा विकसित करने एवं आपातकालीन डाक्टरों के कार्य शैली में तत्परता जरूरी है। आमरी अस्पताल के यूनिट हेड सीएलएन रेड्डी ने कार्यशाला की सराहना करने के साथ आपातकालीन इलाज विद्या में आमरी अस्पताल के राष्ट्रीय स्तर अग्रणी भूमिका निभाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह कौशल विकास कार्यक्रम में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। डॉ. साजिद नोमानी ने कहा कि आपातकालीन परिस्थिति में कौशल एवं सफलता के साथ मुकाबला करने के लिए इस तरह की कार्यशाला मेडिकल प्रेक्टिशनरों के लिए सावधानी पूर्वक डिजाइन किया गया है। उन्होंने इस तरह के प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया।

chat bot
आपका साथी