श्रद्धालु से मारपीट मामले में दो सेवायतों पर गिरी गाज

श्रीमंदिर में महाप्रभु श्री जगन्नाथ का दर्शन करने आए महाराष्ट्र के भक्त के स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 01:54 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 03:45 PM (IST)
श्रद्धालु से मारपीट मामले में दो सेवायतों पर गिरी गाज
श्रद्धालु से मारपीट मामले में दो सेवायतों पर गिरी गाज

संवादसूत्र, पुरी : श्रीमंदिर में महाप्रभु श्री जगन्नाथ का दर्शन करने आए महाराष्ट्र के भक्त के साथ मारपीट एवं बदसलूकी मामले में दो सेवायतों को श्रीमंदिर प्रशासन ने सोमवार शाम को सेवा से निलंबित कर दिया है। इन सेवायतों में मणिकर्णिका साही का सोमनाथ मेकाप एवं शीतल¨पडा मुहल्ले का मदन खुंटिया शामिल है। श्रीमंदिर प्रशासन ने पुलिस प्रशासन से भी आरोपित के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया है। इसके साथ ही मेकाप निजोग एवं खुंटिया निजोग को भी श्रीमंदिर प्रशासन की ओर से नोटिस जारी की गई है। नोटिस में कहा गया है कि दोबारा ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। वहीं ¨सहद्वार थाना पुलिस ने उक्त सेवायतों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों सेवायत फरार हैं। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ¨सहद्वार थाना अधिकारी गोकुल रंजन दास ने बताया कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।

उल्लेखनीय है कि विगत 20 मई की सुबह महाराष्ट्र प्रदेश के थाणे जिला अंतर्गत काल्पेट रोड निवासी चेतन गणपति महाप्रभु का दर्शन करने के लिए श्रीमंदिर में गए थे। इस दौरान उक्त दो सेवायतों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पीटकर लहूलुहान कर दिया था। इसकी लिखित शिकायत भक्त ने ¨सहद्वार थाना में की थी। इसी मामले में श्रीमंदिर प्रशासन ने दोनों सेवायतों को सेवा कार्य से निलंबित करने के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ¨सहद्वार थाना पुलिस से अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी