श्रीक्षेत्र धाम पुरी में पॉलीथिन पर पाबंदी

धाíमक नगरी पुरी शहर में पॉलीथिन के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है। पुरी नगर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 May 2018 01:58 PM (IST) Updated:Sun, 06 May 2018 01:58 PM (IST)
श्रीक्षेत्र धाम पुरी में पॉलीथिन पर पाबंदी
श्रीक्षेत्र धाम पुरी में पॉलीथिन पर पाबंदी

संसू, भुवनेश्वर : धाíमक नगरी पुरी शहर में पॉलीथिन के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है। पुरी नगर निकाय और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्णय के अनुसार पहले चरण में पुरी के श्रीमंदिर से लेकर गुंडिचा मंदिर समीप शरधा बाली तक के बड़ दांड को पॉलीथिन मुक्त किया जाएगा। बड़दांड पर पॉलीथिन पर पूरी तरह पाबंदी होगी। इसका उल्लंघन करने वालों दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को बड़दांड इलाके में माईक के जरिए इस क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त जोन घोषित किए जाने की जानकारी दी गई और इसका उपयोग छोड़ने का अनुरोध किया गया। पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में भी पॉलीथिन पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है। मंदिर के अंदर स्थित आंनद बाजार में सूखा प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में पॉलीथिन का उपयोग न करें।

chat bot
आपका साथी