Odisha Rain: भारी बारिश से हीराकुद बांध हुआ लबालब, खोले गए सात गेट

ओडिशा में हो रही भारी बारिश के कारण हीराकुद बांध का जलस्तर अपने सर्वाधिक लेवल 630 फीट पर पहुंच गया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 10:38 AM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 10:38 AM (IST)
Odisha Rain: भारी बारिश से हीराकुद बांध हुआ लबालब, खोले गए सात गेट
Odisha Rain: भारी बारिश से हीराकुद बांध हुआ लबालब, खोले गए सात गेट

संबलपुर, जेएनएन। हीराकुद बांध के ऊपरी मुहाने पर मंगलवार और बुधवार को हुई भारी बारिश की वजह से एक बार फिर जलस्तर अपने सर्वाधिक लेवल 630 फीट पर पहुंच गया है। इसे नियंत्रित करने के लिए बांध के सात गेट खोलकर महानदी में पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान बांध के जलभंडार में जितना पानी प्रवेश कर रहा है। उतना ही पानी छोड़कर जलस्तर को नियंत्रित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि चलितवर्ष 20 सितंबर की शाम 7 बजे हीराकुद बांध का जलस्तर अपने सर्वाधिक लेवल 630 फीट पर पहुंच गया था। इस दौरान जलभंडार में प्रवेश करते पानी को नियंत्रित करने की खातिर 2 गेट खोले गए थे। इन गेटों के खोले जाने के बाद से 25 सितंबर की शाम 5 बजे तक बांध का जलस्तर 630 फीट से थोड़ा कम था। लेकिन बांध के ऊपरी मुहाने पर बीते 36 घंटे के दौरान 34 मिमी से अधिक बारिश के बाद जलभंडार का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा और 25 सितंबर की शाम 6 बजे तक जलस्तर 630 फीट पर पहुंच गया। इसके बाद एक-एक कर बांध के सात गेट खोला गया और महानदी में पानी छोड़ा जा रहा है। 

गुरुवार की शाम 6 बजे तक बांध का जलस्तर 630 फीट रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान जलभंडार में प्रति सेकंड 1,35,484 घनफुट पानी प्रवेश कर रहा था और इतना ही पानी पानी महानदी में छोड़ा जा रहा था।उल्लेखनीय है कि बीते दो दिनों से तटीय ओड़िशा में भी बारिश का दौर जारी है जिससे गंजाम, गजपति समेत बालेश्वर में जलका नदी के उफना जाने से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालांकि प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है।  

 अब ऑनलाइन अश्लील टिप्पणी को तो हो जाएगी जेल, बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी

ओडिशा की अन्य खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी