राज्य कैबिनेट ने दी 12,768 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट को मंजूरी

ख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक में 12768 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट को मंजूरी दी गई।

By Edited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 04:53 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 09:49 AM (IST)
राज्य कैबिनेट ने दी 12,768 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट को मंजूरी
राज्य कैबिनेट ने दी 12,768 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट को मंजूरी
भुवनेश्वर, जेएनएन। राज्य सचिवालय में गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक हुई। इसमें वर्ष 2018-19 के लिए 12768 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट को मंजूरी दी गई। उल्लेखनीय है कि आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई दो नई योजनाएं, बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना एवं राज्य सरकार की अपनी खाद्य सुरक्षा योजना के लिए इस अतिरिक्त बजट में राशि का प्रावधान किए जाने की बात सामने आयी है।

इसके अलावा राज्य में कार्यकारी विभिन्न योजनाओं के लिए भी बजट में धन की व्यवस्था की गई है। खासकर सामाजिक क्षेत्र में नई व्यवस्था एवं अधूरे पड़े प्रोजेक्ट के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। बता दें कि इस अतिरिक्त बजट को मिलाकर इस वित्त वर्ष में कुल बजट 1.32 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। आगामी 4 सितंबर को राज्य विधानसभा में इस अतिरिक्त बजट को पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी